नेपा लिमिटेड से दिनांक 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को विनम्रता विदाई दी।
नेपा लिमिटेड से आज दिनांक 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम-
1) छोटेलाल वर्मा, प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण (33 वर्ष की सेवा अवधि)
2) प्रभुलाल जायसवाल, सहायक अधिकारी वित्त एवं लेखा (34 वर्ष की सेवा अवधि)
3) सुचेता बड़ोदिया, एएनएम नेपा लिमिटेड चिकित्सालय
4) राजाराम उईके विद्युत विभाग
5) गोविंद बाजीराव बाविसकर, पावर हाउस
6) देवेंद्र कुमार शुक्ला, पावर हाउस
7) गोविंद रामदास,
8) नामदेव वाणी,
9) निर्मलाबाई रामलाल,
10) मनोहर नत्थू चौधरी,
11) विट्ठल कचरू नेपा लिमिटेड के समय कार्यालय पुल से अपने सेवा दायित्वों से सेवानिवृत हुए।
सभी के लिए सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा विशिष्ट सेवा मेडल, निदेशक वित्त प्रदीप कुमार नाइक, मुख्य महाप्रबंधक कार्य राम अलागेसन, उप महाप्रबंधक कार्य सुरेंद्र मेहता तथा वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ज्ञानेश्वर खैरनार सहित नेपा लिमिटेड परिवार द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Comments
Post a Comment