सीके ग्रैंड कॉलोनी के प्लॉट नंबर 51 पर मोबाइल टावर की अनुमति निरस्त करने को लेकर कॉलोनी वासियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन।
प्रदेश पत्रिका :- बहादरपुर रोड स्थित सीके ग्रैंड कॉलोनी के प्लॉट नंबर 51 पर स्थित मकान की टैरिस पर सूरज राठौर द्वारा मोबाइल टावर लगाया जा रहा हैं, जिसका कॉलोनी वासियों ने विरोध दर्ज करते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह को ज्ञापन देकर अनुमति निरस्त करने की मांग की।
कॉलोनी वासियों ने मोबाइल टावर लगने का लोगों पर दुष्प्रभाव होने का कारण भी बताया। कॉलोनी के श्री अरुण कुमार ने बताया कि मोबाइल टॉवर से गर्भवती महिला, बूढ़े और बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पढ़ सकता है। जिससे किसी की जान जाने का भी खतरा है। टावर से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव एवं हानिकारक असर होगा।
उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का स्ट्रक्चर भी टावर को सहन करने के लिए प्रयाप्त नहीं है। मकान मालिक द्वारा रहवासी मकान में कमर्शियल व्यावसायिक उपयोग के लिए यह कार्य कर रहा हैं जोकि संवैधानिक है। जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment