उप स्वास्थ्य केंद्र खामनी में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त निक्षय शिविर में एक्स-रे मशीन से 82 लोगों की जांच की गई है......
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर जिले के सीएमएचओ डॉ.लीलाधर फूंकवाल जी के आदेश अनुसार एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी के उपस्तिथि में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय शिविर का आयोजन किया गया था l टीबी विभाग बुरहानपुर से डीपीसी रश्मि पाटीदार मेडम ने उपस्थित लोगों को टीबी के प्रमुख कारणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है शिविर में 82 लोगों की एक्स-रे मशीन से टीबी की जांच की गई है l साइटीबी और नॉट टीबी की जांच की गई है शिविर में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर विनोद लाड ने टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी है अगर किसी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते है तो टीबी की जांच सरकारी हॉस्पिटल में जाकर निशुल्क जांच करवा लेना चाहिए l ताकि अगर किसी व्यक्ति को टीबी के बीमारी निकल जाए l तो उस व्यक्त को समय पर दवाई चालू कर सके l टीबी के प्रमुख लक्षण - भूख न लगना ,दो हफ्ते से अधिक समय तक खांसी आना, वजन कम होना, खांसी के साथ खून आना, बुखार आना आदि l
आईसीटीसी शाहपुर हॉस्पिटल के एचआईवी/एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने बताया है की अगर किसी व्यक्ति को बार बार टीबी की शिकायत हो रही है तो उस व्यक्ति को सरकारी हॉस्पिटल के आईसीटीसी केंद्र में जाकर एचआईवी और सिफीलिस की निशुल्क जांच करवा लेना चाहिए ताकि अगर किसी की रिपोर्ट में पॉजिटिव आ जाए तो उसको समय रहते एआरटी सेंटर बुरहानपुर भेज कर दवाई चालू करवा सकते है l शिविर में आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए थे l
Comments
Post a Comment