नेपा मिल्स श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मिलकर नेपा लिमिटेड वर्तमान छः माह से लंबित वेतन की बात ।
प्रदेश पत्रिका:- नेपा मिल्स श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने हमारे क्षेत्रीय लाडले सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी से उनके नेपा प्रवास पर मुलाकात कर नेपा लिमिटेड की वर्तमान स्थिति में श्रमिको को छः माह से लंबित वेतन न मिलने की बात कर अवगत करवाया, साथ ही संविदागत श्रमिक भाईयों जिनका कार्यकाल पूरा होने पर उनका पुनः कार्यकाल बढ़ाने हेतु चर्चा कर इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। सांसद महोदय जी ने उक्त चर्चा पर गंभीरता पूर्वक समाधान निकालने की बात कही व प्रबंधक जी नेपा लिमिटेड से निराकरण करने के लिए बात करने का आश्वासन दिया है। इस सौहार्दपूर्ण भेंट में श्रमिक संघ के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्र सोनी, प्रधानसचिव अरुण फर्कले, गणेश दीक्षित, अनीस मंसूरी, राहुल पटेल, प्रतीक गणेचार, पंकज सपकाले, दीपक पटेल, राकेश चाकरे सहित श्रमिक साथी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment