||प्रदेश पत्रिका ||
बुरहानपुर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार जिले में पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण का कार्य अभियान स्तर पर जारी है। पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी सुनीता गोलकर, दीपक महाजन परिचारक की संयुक्त टीम ग्राम असीरगढ़, बदनापुर घर-घर जाकर पीपीआर संक्रामक वायरल बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य किया जा रहा है, साथ ही पशुपालकों को टीकाकरण के लाभ और आवश्यक समझाईश भी दी जा रही हैं।
लक्षण
इस बिमारी के प्रमुख लक्षण बकरियों और भेड़ों में बुखार, आँखो एवं नाक से स्त्राव, मुँह में छाले और डायरिया होना ,इस बिमारी से मृत्यु दर 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत होती है। पशुपालकगण टीकाकरण हेतु अपने निकटस्थ पशु चिकित्सालय या पशु औषधालय से सम्पर्क भी कर सकते हैं।
पशु चिकित्सा एवं सेवाएं
उपसंचालक डॉ हीरासिंह भंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 25 जून तक निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। लेख हैं कि पी.पी.आर (बकरी प्लेग) यह एक संक्रामक वायरल बिमारी हैं, जो बकरियों एवं भेंडो को प्रभावित करती है। जिसके कारण बकरी और भेंडों की मृत्यु तक हो जाती हैं, इसका एकमात्र उपाय टीकाकरण हैं, टीकाकरण करवाकर बकरियों को मृत्यु होने से बचाया जा सकता हैं।
Comments
Post a Comment