Skip to main content

जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई- जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ- सड़क सुरक्षा समिति की भी ली बैठक

दिशा की बैठक में सांसद पाटील ने विभागीय अधिकारियों को लगाई लताड़ - टिशू कल्चर पौधों के दामों में कैसे हो गई बढ़ोतरी निजी कंपनीयों पर कसें नकेल किसान भाइयों का आर्थिक नुकसान बर्दाश्त नहीं....

प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । सांसद श्री पाटील ने जनवरी में हुई बैठक में दिए निर्देशो पर अमल नहीं करने पर अधिकारियों को लताड़ लगाई तो वही जिले में टिशु कल्चर के प्रति पौधे में दो से चार रुपए की हुई बढ़ोतरी को लेकर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से दो टूक कहां की आपका विभाग क्या कर रहा है। जिले में निजी कंपनियों द्वारा टिशू कल्चर के पौधों में इतनी बढ़ोतरी कैसे कर दी गई।

प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन व किसान हितैषी सरकार है। कीमतों के निर्धारण में पारदर्शिता की कमी है।किसान भाइयों का आर्थिक नुकसान कतई बर्दाश्त नहीं होंगा। उन्होंने विभागवार कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिन विभागों के कार्यों की प्रगति संतोषजनक है,उसकी सराहना की तो वही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कर कहां की ऐसी मनमानी नहीं चलेगी। 

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही हमारे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद पाटील ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए और इन्हें समय सीमा के भीतर पूर्ण करें जिससे आम जनता को उनका समय पर लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है की अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर देश को विकसित बनाना है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी- कर्मचारियों को समन्वय के साथ काम कर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा।

सांसद ने यह भी दिये निर्देश

  • सिंधी बत्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन रोड के बीच डिवाइडरों में लगाए जाली
  •  भारत सरकार की आरडीएसएस योजना अंतर्गत लग रहे विद्युत ट्रांसफार्मर की ली जानकारी
  • स्मार्ट मीटर के बिल अधिक आने की शिकायतों का निराकरण कर उपभोक्ता के भ्रम को दूर करें
  •  जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश कुछ स्कूल भवन में बारिश का पानी टपकने का मामला संज्ञान में आया हैं तत्काल ऐसे स्कूल भवनों की मरम्मत कराये
  •  जिले में यात्री तथा स्कूल बसों की नियमित जांच करने के दिए निर्देश
  • जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टरों द्वारा मरीजो के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायते आ रही है तत्काल इसे रोके
  •  प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर पात्र हितग्राही को मिले
  • वन विभाग में मिट्टी के टेंडर की जांच के दिये निर्देश

 धरती आबा अभियान में ना बरते लापरवाही- विधायक दादू 

नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान की कम प्रगति पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई। नेपानगर नागरिक साख सहकारी समिति में हुए घोटाले की जाँच एवं बकायादारो से वसूली और संबंधित खाता धारकों को राशि का भुगतान करने हेतु तत्काल कार्रवाई करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए। वही जनपद पंचायत खकनार में ग्राम पंचायत सचिव के वेतन से हो रहे कटोत्रे के लिये जनपद सीईओ को फटकार लगाई।

 असीरगढ़ की पहाड़ियों पर पौधारोपण नहीं किए जाने पर जिला वन मंडल अधिकारी पर नाराजगी जाहिर की साथ ही विगत दिनों धरती आबा शिविर रायतलाई में भ्रमण के दौरान देडतलई सेक्टर के इंजीनियर श्री अरुण वानखेड़े की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताते हुए इनके कार्यक्षेत्र के समस्त कार्यों की जाँच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। 

बैठक में जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को,पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, श्री मनोज टंडन,शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना तिवारी,नेपानगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती भारती पाटील,खकनार जनपद अध्यक्ष श्री राकेश सोलंकी,श्री भागवत प्रजापति,श्री शोभाराम जमरे,श्री भरत पटेल, श्री किसन धांडे, श्री संभाजी राव,श्री अमोल पाटील समिति के सदस्यगण तथा विभागों के आधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।


             आप देख रहे हैं 👇


 

Comments

Popular posts from this blog

नेपा लिमिटेड में ज्ञानेश्वर खैरनार को संपदा अधिकारी नियुक्त किया गया.!

                प्रदेश पत्रिका:- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार को लोक परिसर (अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम-1971 के अंतर्गत टाउनशिप प्रशासक नियुक्त किया गया हैं। वे उक्त अधिनियम की धारा 3 के तहत संपदा अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। ज्ञात हो कि, नेपा लिमिटेड में पिछले लगभग एक वर्ष से यह पद रिक्त था। इस नियुक्ति के साथ, ज्ञानेश्वर खैरनार लोक परिसर अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करेंगे और इसके अधीन अधिरोपित कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस नियुक्ति पर सीएमडी राकेश कुमार चोखानी सहित पूरे नेपा लिमिटेड परिवार ने ज्ञानेश्वर खैरनार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।      आप देख रहे हैं 👇

नगर में नगर पालिका अध्यक्ष पति विनोद पाटिल और पार्षद पति कैलाश पटेल में मनमुटाव की चर्चा।

 वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका से स्वच्छता मिशन के अंतर्गत हुई खरीदी का पूरा विवरण। वार्डक्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल प्रदेश पत्रिका:- नेपानगर, दिनांक 18 मार्च 2025 - नगर पालिका परिषद नेपानगर के वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका प्रशासन से वर्ष 2023 और 2024 में स्वच्छता मिशन के तहत खरीदे गए सभी उपकरणों का लिखित ब्यौरा देने की मांग की है। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान  के तहत हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन नगर में सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि पिछले दो वर्षों में स्वच्छता मिशन के तहत कितनी राशि खर्च हुई, किन-किन उपकरणों की खरीदी हुई, उनकी गुणवत्ता क्या है, वे वर्तमान में कहां उपयोग हो रहे हैं, और उनके रखरखाव की क्या व्यवस्था है। पार्षद सपना कैलाश पटेल  ने प्रशासन को एक आधिकारिक पत्र सौंपकर यह जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों को यह जानने का हक है कि स्वच्छता अभियान के लिए दिए गए सरकारी बजट का सही उपयोग हुआ ह...

8 फरवरी से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बड़ा फायदा! जानें नया नियम!

भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जो 8 फरवरी 2025 से लागू हो रही है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस नई पहल के तहत, राशन कार्ड धारकों को न केवल मुफ्त राशन मिलेगा, बल्कि उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। यह योजना देश के करोड़ों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। इस लेख में, हम आपको इस योजना के सभी पहलुओं की जानकारी देंगे, जैसे कि इसके लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, और आवेदन प्रक्रिया। साथ ही, हम यह भी समझेंगे कि यह नया नियम किस तरह से राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगा। राशन कार्ड योजना 2025 का मुख्य विवरण नीचे दिए गए टेबल में इस योजना का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया गया है:  योजना के लाभ इस नई योजना के तहत लाभार्थियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी: मुफ्त राशन: पात्र परिवारों को हर महीने मुफ्त अनाज (चावल और गेहूं) मिलेगा। आर्थिक सहायता: प्रत्येक परिवार को हर महीने ₹1000 की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएग...