पीएम मोदी ने विश्व में समग्र स्वास्थ्य क्रांति के नये युग का सूत्रपात किया
रेणुका कृषि उपज मंडी और श्री गणेश विद्यालय के कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद बोले- योग को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएं सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन स्थापित करता है और समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण प्रदान करता है प्रकृति ने तमाम योग मुद्राएं सिखाई हैं। योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं,जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहें। इसे केवल 21 जून तक सीमितन रखें।”
बुरहानपुर। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। इस बात का समर्थन किया कि योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन स्थापित करने के साथ स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है। उन्होंने पूरी दुनिया में समग्र स्वास्थ्य क्रांति के नये युग का सूत्रपात किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने किया सामूहिक योगाभ्यास कह
यह बात खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने रेणुका कृषि उपज मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में कहीं उन्होंने उपस्थित जनमानस से अपील करते हुए कहा कि प्रकृति ने तमाम योग मुद्राएं सिखाई हैं,किसी भी धर्म को देखें योग के दर्शन होंगे. योग और यौगिक क्रियाएं जीवन से गहरी जुडी हैं, योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाए, जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रह सकें।
योग को सिर्फ़ 21 जून तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनना चाहिए। योग के मूलभूत सिद्धांत यम और नियम के लिए अनुशासित जीवन और आहार में संयम की आवश्यकता होती है।
हमे ऐसे भोजन का सेवन करना चाहिए जो शरीर के लिए फायदेमंद हो और मौसम के हिसाब से संतुलित हो।रेणुका कृषि उपज मंडी में सांसद, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व विद्याथियों ने सामुहिक योगाभ्यास कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव प्रसारण देखा व सुना। तत्पश्चात सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील श्री गणेश उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
आप देख रहे है 👇
Comments
Post a Comment