भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज माने महापौर श्रीमति माधुरी अतुल पटेल, संयोजक बलराज नावानी सहित पार्षद, मंडल अध्यक्ष, आदि पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा की आधिकारिक विचारधारा एकात्म मानववाद है, जिसे पहली बार 1965 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने प्रतिपादित किया था। बलराज नवानी ने विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस (दीदी) की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के प्रतिमा स्थल सौंदर्यीकरण हेतु 2लाख रुपए विधायक निधि से शेष अन्य मद से कुल 5लाख का कार्य किया जाएगा। जिस पर उपस्थित जन ने हर्ष व्यक्त कर अर्चना दीदी का आभार व्यक्त किया।
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पूर्वे ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, महापोर माधुरी अतुल पटेल, बलराज नावानी, चिंतामन महाजन, गजेंद्र पाटील, प्रभाकर चौधरी, ईश्वर चौहान,धनराज महाजन, संभाजी सागरे, रवीन्द्र काकडे, आशीष शुक्ला, रुद्रेश्वर एनडोले, उमा कपूर, संध्या कदवाने, रीना महाजन, आशीष शुक्ला, मनोज टंडन, किशोर शाह, आदित्य प्रजापति, चिंटू राठौर , अमोल भगत, अक्षय मोरे, वामन मोटे, दिलीप दिवेकर , रवि गावडे, मनोज फुलवानी, आलोक मिश्रा, शिवकुमार पासी, महेश चौहान, श्याम सिरसाट, सुनील भिसे, आशीष चौधरी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment