नेपानगर विधायक मंजू दादू की उपस्थिति में खकनार हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त निक्षय शिविर का आयोजन किया गया.......

बुरहानपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया के आदेश अनुसार खकनार हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त शिविर का आयोजन किया गया था l मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग सोनी के मार्गदर्शन में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय शिविर का आयोजन किया गया था l
शिविर में 125 लोगों की जांच की गई है जिसमें x-ray मशीन से जांच की गई है l साइटीबी और नॉट की जांच की गई है टीबी विभाग बुरहानपुर से दर्शन पथरिया ने टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में उपस्थित लोगों को बताए है जैसे भूख न लगना ,दो हफ्ते से अधिक समय तक खांसी आना , वजन कम होना, खांसी के साथ खून आना, बुखार आना आदि टीबी के प्रमुख लक्षण हो सकते है l खकनार हॉस्पिटल से एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थित लोगों को एड्स के प्रमुख लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है सभी लोगों की एचआईवी ,एड्स और सिफीलिस की जांच की गई है अगर किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई दे तो पास की सरकारी हॉस्पिटल में एड्स,टीबी, हेपटाइटिस और सिफीलिस की जांच निःशुल्क करवा सकते है।
उन्होंने बताया की किसी व्यक्ति को बार बार टीबी होना, रात के समय तेज बुखार आना,वजन नहीं बढना, बात करते समय गले में दर्द होना, लिंफोनोड में सूजन आ जाना आदि l ये लक्षण अगर किसी व्यक्ति में दिखाई दे तो उस व्यक्ति को सरकारी हॉस्पिटल में आकर एड्स और सिफीलिस की निःशुल्क जांच करवानी चाहिए l ताकि उस पीड़ित व्यक्ति को सही समय पर दवाई उपलब्ध करवाई जा सके l खकनार हॉस्पिटल से लैब टेक्निशियन अनिल चौहान ने एचआईवी ,एड्स और सिफीलिस की जांच की गई है साइंस हाउस से बादल चौहान ने टीबी के सैंपल प्राप्त किए l सब हेल्थ सेंटर धाबा की सीएचओ सुनिता डावर, सब हेल्थ सेंटर निमंदड़ से सीएचओ मंजू डुडवे ने उपस्थित लोगों की रूटीन की जांच की गई है l
Comments
Post a Comment