प्रदेश पत्रिका :- सोमवार को जिला पंचायत सभागृह में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों को समयमान वेतन प्रदाय करने, अर्जित अवकाश का लाभ, विभागवार अपने-अपने विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन करने, लंबित प्रकरणों नियमवार निराकरण, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, डीए एरियर का भुगतान सही समय पर करने इत्यादि विषयों पर गहनता से चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार एवं सभी मान्यता प्राप्त अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment