Skip to main content

बुरहानपुर जिले के नेपानगर मे कोरोना काल के समय से ग्रामीण नो द्वारा रेल संबंधित समस्याओं को लेकर स्टेशन मास्टर को डी.आर.एम.भुसावल के नाम कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

 



आज दिनांक  28/6/2025 को जिला कांग्रेस कमेटी,बुरहानपुर (ग्रामीण) व्दारा नेपानगर की रेल संबंधित समस्याओं को लेकर स्टेशन मास्टर को डी.आर.एम.भुसावल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

 कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जाॅली ने बताया कि हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग की हैं की नेपानगर जो कि भुसावल मंडल का एक प्रमुख रेल्वे स्टेशन हैं कि कुछ प्रमुख समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहते हैं जो निम्न है।.



1- नेपानगर में रेल्वे अंडरपास बन रहा है जिसमें पैदल यात्रियों के लिए दोनों तरफ सीढियां रहेगी हमारा आपसे अनुरोध है कि इस अंडरपास में दोनो तरफ दिव्यांगजनो के लिए रेंप निर्माण करवाया जाए जिससे उनके ट्राइसिकल आसानी से निकल सके।

2- कोरोना काल के समय नेपानगर स्टेशन से बहुत सारी ट्रेनो का स्टॉपेज बंद हुआ था उन्हें पुनः शुरू करने के साथ साथ नेपानगर में पंजाब मेल, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, हावड़ा कलकत्ता मेल, महानगरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाए। हावड़ा कलकत्ता मेल और महानगरी एक्सप्रेस कोरोना काल से पहले तक नेपानगर में रूकती थी, लेकिन कोरोना के समय से इसे स्थगित कर दिया गया जबकि यह दोनों ट्रेनें दूसरे स्टेशनों पर नियमित रूप से रूक रही है इससे  नेपानगरवासियो को आवागमन में सुविधा हो सकेगी

3- बुरहानपुर से खंडवा के बीच कईं ऐसी यात्री ट्रेनें संचालित हो रही है जिनका मार्जिन समय पंद्रह मिनट से आधा घंटा अतिरिक्त है उनका केवल एक मिनट का स्टापेज भी नेपानगर स्टेशन पर मिले तो रेलवे की आय भी बढ़ेगी। बुरहानपुर से खंडवा के बीच नेपानगर है जहां एशिया की पहली अखबारी कागज मिल है इसलिए यहां उन ट्रेनें का भी स्टापेज दिया जाना चाहिए जिनका मार्जिन समय अधिक है। रेलवे ने करोड़ों की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया है। 

यात्रियों को इससे फायदा होगा, लेकिन यात्री ट्रेनों की भी अधिक आवश्यकता है। अतः आपसे अनुरोध हैं निम्न समस्याओं को हल करने की कृपा करेंइ स दौरान बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

आप देख रहे है 👇



Comments

Popular posts from this blog

नेपा लिमिटेड में ज्ञानेश्वर खैरनार को संपदा अधिकारी नियुक्त किया गया.!

                प्रदेश पत्रिका:- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार को लोक परिसर (अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम-1971 के अंतर्गत टाउनशिप प्रशासक नियुक्त किया गया हैं। वे उक्त अधिनियम की धारा 3 के तहत संपदा अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। ज्ञात हो कि, नेपा लिमिटेड में पिछले लगभग एक वर्ष से यह पद रिक्त था। इस नियुक्ति के साथ, ज्ञानेश्वर खैरनार लोक परिसर अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करेंगे और इसके अधीन अधिरोपित कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस नियुक्ति पर सीएमडी राकेश कुमार चोखानी सहित पूरे नेपा लिमिटेड परिवार ने ज्ञानेश्वर खैरनार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।      आप देख रहे हैं 👇

नगर में नगर पालिका अध्यक्ष पति विनोद पाटिल और पार्षद पति कैलाश पटेल में मनमुटाव की चर्चा।

 वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका से स्वच्छता मिशन के अंतर्गत हुई खरीदी का पूरा विवरण। वार्डक्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल प्रदेश पत्रिका:- नेपानगर, दिनांक 18 मार्च 2025 - नगर पालिका परिषद नेपानगर के वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका प्रशासन से वर्ष 2023 और 2024 में स्वच्छता मिशन के तहत खरीदे गए सभी उपकरणों का लिखित ब्यौरा देने की मांग की है। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान  के तहत हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन नगर में सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि पिछले दो वर्षों में स्वच्छता मिशन के तहत कितनी राशि खर्च हुई, किन-किन उपकरणों की खरीदी हुई, उनकी गुणवत्ता क्या है, वे वर्तमान में कहां उपयोग हो रहे हैं, और उनके रखरखाव की क्या व्यवस्था है। पार्षद सपना कैलाश पटेल  ने प्रशासन को एक आधिकारिक पत्र सौंपकर यह जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों को यह जानने का हक है कि स्वच्छता अभियान के लिए दिए गए सरकारी बजट का सही उपयोग हुआ ह...

8 फरवरी से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बड़ा फायदा! जानें नया नियम!

भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जो 8 फरवरी 2025 से लागू हो रही है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस नई पहल के तहत, राशन कार्ड धारकों को न केवल मुफ्त राशन मिलेगा, बल्कि उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। यह योजना देश के करोड़ों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। इस लेख में, हम आपको इस योजना के सभी पहलुओं की जानकारी देंगे, जैसे कि इसके लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, और आवेदन प्रक्रिया। साथ ही, हम यह भी समझेंगे कि यह नया नियम किस तरह से राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगा। राशन कार्ड योजना 2025 का मुख्य विवरण नीचे दिए गए टेबल में इस योजना का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया गया है:  योजना के लाभ इस नई योजना के तहत लाभार्थियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी: मुफ्त राशन: पात्र परिवारों को हर महीने मुफ्त अनाज (चावल और गेहूं) मिलेगा। आर्थिक सहायता: प्रत्येक परिवार को हर महीने ₹1000 की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएग...