प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर आम आदमी पार्टीप्रदेश संयुक्त सचिव रियाज़ फारुक खोकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में गुजरात से गोपाल इटालिया जी 17581 वोटो से जीते एवं दूसरी ओर पंजाब के लुधियाना में संजीव अरोड़ा जी 10637 वोटों से जीतकर पूरे देश में तहलका मचा दिया है। आम आदमी पार्टी बुरहानपुर जिले की ओर से हमारी से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। इस ऐतिहासिक जीत से यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी ही देश का भविष्य है। और वहां के लोगों ने काम की राजनीति को चुना और उन्हें वोट दिया।
रियाज़ फारुक खोकर ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी आने वाले सभी चुनाव पूरे देश में सभी सीटों पर पूरी मजबूती से लड़ेगी और एक दिन देश में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी। आम आदमी पार्टी आम जनता के मुद्दों पर काम करती है ! जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार। गुजरात और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया है। और आम आदमी पार्टी उनके भरोसे को हमेशा कायम रखेगी। हम काम की राजनीति करने आए हैं और काम की राजनीति ही करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment