बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष नौशाद आलम ने शनवारा से लेकर शिकारपूरा थाना तक निर्माण कार्य को लेकर की शिकायत..!
![]() |
बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष नौशाद आलम। |
- नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के कार्यो पर जताई आपत्ति l
- सीमेंट की साइड पटरी के निर्माण कार्यो में चौड़ाई को लेकर की शिकायत l
- शिकायत पत्र कलेक्टर तथा कमिशनर को भेज कर जाँच की उठाई मांग l
NHAI निगम क्षेत्र में कार्य करने के लिए NOC प्राप्त की गई है क्या NOC प्राप्त कार्य कराना उपयुक्त नही था साइड में जो पटरी बनाई गई है उसकी चौड़ाई करीब 1 2- 15 फीट है तो कही 10- 12 फिट ही है l क्या इस गडबडी को जन बुझकर किसी प्रतिष्ठान के मालिको को लाभ पहुचाने के लिए नही किया गया है इसकी भी जाँच अवश्य की जा नि चाहिए l नौशद आलम ने यह शिकायत पत्र जिला कलेक्टर को प्रेषित किया है l तथा इसकी प्रतिलिपि निगम आयुक्त को दी है ताकि इसकी जाँच त्वरित गति से की जा सके l आपने कहा की वर्ष के मौसम में यह निर्माण कार्य क्यों किया जा रहा है l इससे गुणवता प्रभावित होगी l वर्ष काल में जो सीमेंट है उसकी परत बह जाने की संभावना बढ़ जाती है l यह कार्य शीत ऋतू में क्यों नही किया गया l जल्द बाजी में किसी भी मौसम में निर्माण कार्य किया जाना क्या उपयुक्त था l इसकी भी जाँच की जानी चाहिए l
बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष नौशाद आलम ने तरह तरह के मुद्दे उठाये है जिसका समाधान व्यापक लोक हीत में खोजा जाना चाहिए ताकि गैर विधि सम्मत कार्य कराए जाने पर रोक लगाई जा सके l बहुजन समाज पार्टी शासन से यह अपेक्षा करती है की कार्यो में गुणवत्ता हो साइड पट्टी के निर्माण कार्य करने में चौड़ाई को लेकर जो आषेप उठाये गये है उसकी निष्पक्षता से जाँच की जावे l
Comments
Post a Comment