प्रदेश पत्रिका :- विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में जागरुकता शिविर आयोजित रहा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. फूंकवाल, सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप गोजेस, नोडल अधिकारी सिकल सेल डॉ. ज्ञानेन्द्र रघुवंशी, डॉ. मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी श्री रविन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेन्द्र गौर ने सिकल सेल बिमारी के बारें में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, सिकल सेल के प्रमुख लक्षण खून की कमी, बार-बार पिलीया होना, शरीर एवं जोड़ों में दर्द, बुखार आना तथा सेकेंडरी इंफेक्शन होते है, जिसकी निःशुक्ल जॉच एवं उपचार जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है। सिकल सेल मरीजांे के लिए चिकित्सालय में एक पृथक वार्ड बनाया गया है। जहाँ मरीजों का उपचार किया जाता है।
शिविर में सिकल सेल से पीड़ित बच्चों को फोलिकएसिड, हाईड्रोक्सि युरिया एवं न्युमोकोकल की वैक्सिन लगाई गई है। बताया गया कि, यदि आपके आस-पास किसी बच्चे में इस प्रकार के लक्षण दिखते है, तो उसकी जॉच अपने नजदिकी अस्पताल में करवाये, ताकि समय पर उस बिमारी की गंभीरता का पता चल सके कि वह पीड़ित है या केरियर है ताकि बिमारी को पीढी दर पीढी फैलने से रोका जा सके।
Comments
Post a Comment