प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के जनप्रतिनिधियों एवं पर्यटन विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ महाराष्ट्र के पंढरपुर में भगवान श्री विठ्ठल रूक्मणी जी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के समृद्धि की कामना की। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि भगवान श्री विठ्ठल रूक्मणी जी के आषाढ़ माह में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होना बहुत ही पुण्य का विषय है।
इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने पंढरपुर में स्थित मध्यप्रदेश भक्त सदन का अवलोकन कर इसके नवीनीकरण एवं विश्रामगृह के विस्तार हेेतु जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों के साथ कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुधार सहित सुदृढ़ीकरण की योजना तैयार की। श्रीमती चिटनिस ने यहां अतिशीघ्र कार्ययोजना को मूर्तरूप देने हेतु अधिकारियों को भोपाल स्थित उच्चाधिकारियों से संपर्क कराकर कार्य प्रारंभ करने हेतु कहा।
ज्ञात हो कि गत 2 माह में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मुलाकात कर महाराष्ट्र के पंढरपुर में मध्यप्रदेश भक्त सदन के नवीनीकरण की मांग रखी थी। जिसके परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने श्रीमती चिटनिस के साथ संबंधित अधिकारियों को पंढरपुर जाकर भवन का अवलोकन कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश प्रदान किए थे ताकि मध्यप्रदेश भक्त सदन का सुव्यवस्थित नवीनीकरण किया जा सके।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि महाराष्ट्र का पंढरपुर एक विशेष तीर्थ स्थल है। यहां पवित्र देवस्थान विठ्ठल रूक्मणी जी का मंदिर है। यहां 22 वर्ष पूर्व भक्त सदन का निर्माण होकर संचालन व्यवस्थाओं को तय ना करने से भक्त सदन नियमित रूप से भक्तों के उपयोग में नहीं आ रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आषाढी एकादशी और कार्तिक माह की एकादशी के दिन विशेष होते हैं। यहां पर मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में जाते है। वर्तमान में इस भक्त सदन की स्थिति ठीक नहीं है जिसका अनुक्षरण एवं विकास कार्य कराया जाना अत्यंत आवश्यक प्रतीत होता है।
म.प्र. की बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसका विस्तार और मरम्मत, रंग-रोगन भी किया जाना है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि यह कार्य मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा कराए जाने पर निश्चित रूप से मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को लाभ मिल सकेंगा। इस गेस्ट हाउस को म.प्र. के पर्यटन केंद्रों के प्रचार-प्रसार तथा सूचना केंद के रूप में स्थापित कर राज्य के पर्यटन में सहायक हो सकता है।

इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, चिंतामन महाजन, अरूण पाटिल, बलराज नावानी, नरहरी दीक्षित, किशोर पाटिल, विजय शेवाड़े, अशोक पाटिल, रूद्रेश्वर एंडोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि मध्यप्रदेश पर्यटन विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment