जिला कांग्रेस कमेटी,बुरहानपुर (ग्रामीण) व्दारा नेपानगर की रेल संबंधित समस्याओं को लेकर स्टेशन मास्टर को डी.आर.एम.भुसावल के नाम ज्ञापन सौंपा
कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जाॅली ने बताया कि हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग की हैं की नेपानगर जो कि भुसावल मंडल का एक प्रमुख रेल्वे स्टेशन हैं कि कुछ प्रमुख समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहते हैं जो निम्न है।.
नेपानगर में रेल्वे अंडरपास बन रहा है जिसमें पैदल यात्रियों के लिए दोनों तरफ सीढियां रहेगी हमारा आपसे अनुरोध है कि इस अंडरपास में दोनो तरफ दिव्यांगजनो के लिए रेंप निर्माण करवाया जाए जिससे उनके ट्राइसिकल आसानी से निकल सके।
कोरोना काल के समय नेपानगर स्टेशन से बहुत सारी ट्रेनो का स्टॉपेज बंद हुआ था उन्हें पुनः शुरू करने के साथ साथ नेपानगर में पंजाब मेल, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, हावड़ा कलकत्ता मेल, महानगरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाए। हावड़ा कलकत्ता मेल और महानगरी एक्सप्रेस कोरोना काल से पहले तक नेपानगर में रूकती थी, लेकिन कोरोना के समय से इसे स्थगित कर दिया गया जबकि यह दोनों ट्रेनें दूसरे स्टेशनों पर नियमित रूप से रूक रही है इससे नेपानगरवासियो को आवागमन में सुविधा हो सकेगी
बुरहानपुर से खंडवा के बीच कईं ऐसी यात्री ट्रेनें संचालित हो रही है जिनका मार्जिन समय पंद्रह मिनट से आधा घंटा अतिरिक्त है उनका केवल एक मिनट का स्टापेज भी नेपानगर स्टेशन पर मिले तो रेलवे की आय भी बढ़ेगी।
बुरहानपुर से खंडवा के बीच नेपानगर है जहां एशिया की पहली अखबारी कागज मिल है इसलिए यहां उन ट्रेनें का भी स्टापेज दिया जाना चाहिए जिनका मार्जिन समय अधिक है। रेलवे ने करोड़ों की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया है। यात्रियों को इससे फायदा होगा, लेकिन यात्री ट्रेनों की भी आवश्यकता अधिक है।
अतः आपसे अनुरोध हैं निम्न समस्याओं को हल करने की कृपा करें इस दौरान बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment