एड्स विभाग का इंटीग्रेटेड हेल्थ शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुलकोट में आयोजित किया गया l शिविर में एचआईवी, सिफलिस और टीबी के 116 लोगों की जांच की गई है...
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर जिले के एड्स और टीबी विभाग का नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी के आदेश अनुसार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुलकोट के इंचार्ज डॉ. भुजराम भारवाल के मार्गदर्शन में आज सोमवार को एचआईवी/एड्स, सिफलिस और टीबी का संयुक्त रूप से शिविर लगाया गया था शिविर मे 116 लोगों की जांच की गई हैl
आईसीटीसी सेंटर खकनार हॉस्पिटल के एचआईवी/एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थित लोगों को एड्स के प्रमुख लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है शिविर में उपस्थित लोगों को एचआईवी/ एड्स और सिफीलिस की जांच की गई है अगर किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई दे तो पास की सरकारी हॉस्पिटल में एचआईवी/ एड्स ,टीबी, हेपटाइटिस और सिफीलिस की जांच निःशुल्क करवा सकते है उन्होंने बताया की किसी व्यक्ति को बार बार टीबी होना, रात के समय तेज बुखार आना,वजन नहीं बढना, बात करते समय गले में दर्द होना, लिंफोनोड में सूजन आ जाना आदि l
अगर ये लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई दे तो उस व्यक्ति को सरकारी हॉस्पिटल में एचआईवी एड्स और सिफीलिस की निःशुल्क जांच करवानी चाहिए l ताकि उस पीड़ित व्यक्ति को सही समय पर दवाई उपलब्ध करवाई जा सके l आईसीटीसी शाहपुर हॉस्पिटल की लैब टेक्निशियन सपना गुर्जर ने एचआईवी,एड्स और सिफीलिस की जांच की गई है l एसटीआई/आरटीई परामर्शदाता राजू पवार ने उपस्थित लोगों को यौन संचार से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी हैं l प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय शिविर का आयोजन किया गया था l
शिविर में x-ray टेक्निशियन सागर गहलोत ने x-ray मशीन से जांच की है साइटीबी और नॉट की जांच की गई है टीबी विभाग बुरहानपुर से टीबी टीटमेंट सुपरवाइजर विनोद लाड ने टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में जानकारी दी है साइंस हाउस से नितिन बारी ने टीबी के सैंपल प्राप्त किए है एएनएम दुर्गा चौहान,आशा सहयोगिनी भारती गंगराड़े एवं धुलकोट सेक्टर की आशा कार्यकर्ता का भी शिविर में सहयोग रहा है l
Comments
Post a Comment