
जन्मोत्सव कार्यक्रम में ताप्ती सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत ने बताया— ताप्ती मैया का अलग महत्व है। इसे आदि गंगा भी कहा जाता है। इसे छोटा काशी भी कहा जाता है। पंडित तपन पाठक महाराज और कमल लाड़ के सहयोग से जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सरिता भगत, धर्मेंद्र सोनी, नंदकिशोर वाले, अभय बालापुरकर, हरिओम अग्रवाल, अशोक अगवाल, राम धारी मितल, राजीव खेलकर, डॉ मनोज अग्रवाल, विजय राठौर, देवि दास राठोर समेत अन्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment