मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है बोदरी नदी में नहाने के दौरान 2 नाबालिग बच्चे डूबे, हुई मौत, परिवार में पसरा मातम
छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पानी में डूबने से दो मासूम नाबालिकों की मौत हो गई। दोनों नाबालिग नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इस दौरान धीरे धीरे कर वो पानी की गहराई में समां गए। जिनकी वजह से दोनों की मौत हो गई। हालांकि सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इधर, बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
बोदरी नदी की घटना
यह पूरी घटना छिंदवाड़ा के बोदरी नदी की है। जहां दोपहर में नहाने के दौरान दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिनके शवों को पुलिस ने 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बरामद किया फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को सक्रिय किया गया और दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है मृतक बच्चो के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जिन बच्चों की मौत हुई उनकी पहचान देव उर्फ देशात चौरसिया पिता राजकुमार चौरसिया उम्र 15 साल निवासी गुलाबरा पहाड़े कॉलोनी और फनी वर्मा पिता बी ए वर्मा उम्र 14 साल निवासी पहाड़ी कॉलोनी गुलाबरा के रूप में हुई है।
Comments
Post a Comment