अर्चना चिटनिस ने किया निरीक्षण, नेहरू स्टेडियम में 3.28 करोड़ से होंगे निर्माण कार्य, बुधवारा मार्ग का शीघ्र होगा निर्माण

खिलाड़ियों से किया संवाद
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने स्टेडियम ग्राउंड पर पेयजल सुविधा की व्यवस्था के लिए नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि पुरानी पानी की टंकी अनुपयोगी हो गई है उसके स्थान पर नई पानी की टंकी का निर्माण करें। साथ ही स्टेडियम ग्राउंड की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए उपस्थित खिलाड़ियों से सुझाव लिए। साथ ही ग्राउंड पर व्यवस्थाओं का कोई भी दुरूपयोग न करे, यह भी सुनिश्चित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसका त्वरित श्रीमती चिटनिस ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देश दिए।
नेहरू स्टेडियम में 3.28 करोड़ से बनेगा नया पवेलियन सह दुकानें
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के द्वितीय चरण में स्वीकृत कराए गए नेहरू स्टेडियम के विकास कार्य, पवेलियन सह दुकानों के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए कहा कि शीघ्र ही नेहरू स्टेडियम को नया स्वरूप दिया जाएगा। यहां 3 करोड़ 28 लाख 85 हजार रूपए की लागत से नया पवेलियन सह दुकानें और अन्य निर्माण कार्य कराना प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए है। 250 सीटर पवेलियन का निर्माण और 21 दुकानों का निर्माण किया जाएगा।

बुधवारा मार्ग पर निर्माणाधीन नाला निर्माण का किया निरीक्षक
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुधवारा मार्ग का भी निरीक्षण कर यहां निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्य एवं प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों से चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने सड़क निर्माण के पूर्व यहां जो भी शेष कार्य बचे है, उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीमती चिटनिस ने स्थानीय जनता एवं व्यापारियों से संवाद स्थापित कर सड़कों की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य की पारदर्शिता पर चर्चा की। सभी ने कार्यों की सराहना करते हुए कुछ सुझाव भी दिए, जिन्हें संबंधित अधिकारियों से रूबरू किया गया।
ज्ञात हो कि विभिन्न वार्डों में वर्षा का जल भराव हो जाता था। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन (एसडीएमएफ) मद अंतर्गत बुरहानपुर नगर के नालों के सीमेंटीकृत निर्माण और चैनलाइजेशन कार्य लगभग 12 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। नालों का निर्माण, चैनलाईजेशन एवं पाईप लाईन डालने के साथ इत्यादि निर्माण कार्य किया जा रहा है। अब अतिशीघ्र यहां सड़क का निर्माण किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, इंजीनियर प्रेमकुमार साहू, बलराज नावानी, चिंतामन महाजन, पार्षद श्रीमती निर्मला फुलवाणी, धनराज महाजन, संभाजीराव सगरे, गौरव शुक्ला, गौरव शिवहरे, किशोर कामठे, रूद्रेश्वर एंडोले, चिंटू राठौर, रवि काकड़े, अक्षय मोरे एवं अमित परमेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment