
जिनको एक वर्ष तक अपने घर आंगन में देख-रकर बड़ा करना है हो आने वाले हरियाली अमावस्या पर उनका रोपण और देखरेख कर उन पेड़ों को बड़े करना है मैं उनको संस्था प्रतिनिधि द्वारा स्थानीय भाषा में पर्यावरण का महत्व बताया गया साथी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शर्मीला कासडेकर द्वारा की गई। बसंत गावस्कर द्वारा जैविक कृषि जैव विविधता व बढ़ते तापमान को कम करने के बारे में बताया गया।
विकासखंड समन्वयक अमजद खान द्वारा नवांकुर सखी योजना की जानकारी दी गई। साथ ही पौधों के फायदे के बारे में बताया गया। इस अवसर पर संस्था से इलियाज अहमद मयूर अत्तरदे, रंजीत राठौर, कैलाश पाटिल,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य और ग्रामीण एवं नवांकुर संस्थाएं व परामर्शदाता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment