ग्राम पंचायत मांडवा में नेपानगर से मांडवा के बीच में एक टैक्टर छोटा पुलिया होने के कारण पानी में फंस गया
प्रदेश पत्रिका :- ग्राम पंचायत मांडवा में नेपानगर से मांडवा के बीच में एक टैक्टर छोटा पुलिया होने के कारण पानी में फंस गया जिससे ग्रामीण उस टैक्टर को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करे। नेपानगर से मांडवा के बीच में पुलिया छोटा होने के कारण ग्रामीण लोग आने जाने में काफी मशक्कत करते हैं अगर किसी की मृत्यु भी हो जाए तो मरे हुए व्यक्ति को उसपार लाने ले जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।
ऐसा ही मामला आज ग्राम पंचायत मांडवा में देखने को मिला आज ग्राम पंचायत मांडवा निवासी अकलसिंग सोलंकी की मां को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पर ले जा रहे थे। उसी रास्ते में एक छोटा पुलिया होने के कारण उस शव को उस पर ले जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के द्वारा बताया है कि नेपानगर से मांडवा की दूरी लगभग 4 से 5 किलोमीटर है। जहां से ग्रामीणों को मांडवा आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।
आज मांडवा निवासी अकलसिंग सोलंकी ओर फ़गन सोलंकी की ट्रैक्टर भी अंतिम संस्कार में उस शव को ले जाने के लिए ले गए थे एक टैक्टर में शव रखा था और दूसरी ट्रैक्टर में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी रखी हुई थी दोनों ट्रैक्टर पुलिया छोटा होने के कारण पानी में फंस गई जिससे कि ग्रामीणों के द्वारा उस टैक्टर को बाहर निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जिससे कि उस शव का काफी समय बाद में मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।
इधर नेपानगर जयस ब्लाक उपाध्यक्ष मास्टर रावत ने बताया है कि ये पुलिया का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए जिससे को ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाने में काफी मशक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इधर नेपानगर जयस ब्लाक उपाध्यक्ष मास्टर रावत ने बताया है कि अगर पुलिया का निर्माण कार्य 7 दिन के अंदर नहीं होता है तो जल्द ही ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।।
Comments
Post a Comment