प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम जिला क्षय उन्मूलन केंद्र बुरहानपुर द्वारा ग्राम नावथा में निक्षय शिविर लगाया गया।।
प्रदेश पत्रिका :- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम जिला क्षय उन्मूलन केंद्र बुरहानपुर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र वर्मा के निर्देश से एवं"BMO"ब्लॉक खकनार डॉ अनुराग सोनी व जिला क्षय अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी के मार्गदर्शन में ग्राम नावथा में निक्षय शिविर लगाया गया।।
जिसमें 80 संभावित लोगों के बलगम सैंपल कलेक्ट किए गए तथा 67 लोगों का चेस्ट 'XRAY' किया गया।। साथ ही टीबी इन्फेक्शन पता करने के लिए 80 लोगो का CYTB" टेस्ट किया गया।।

टीबी विभाग से राजू राठौड़ ने बताया कि टीबी शरीर के किसी भी भाग में हो सकती हैं जैसे फेफड़ों की टीबी,गले में गठान का होना, रीढ़ की हड्डी , दिमाग, आंखों में, पेट में एब्डोमिनल टीबी आदि इसलिए किसी को भी दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार आना, वजन कम होना, भूख न लगना, थकान आदि लक्षण है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बलगम की जांच कराए।। जिसका इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क है एवं निक्षय पोषण योजना अंतर्गत 6 माह तक 1000 रूपये प्रतिमाह का प्रावधान है।।
उक्त शिविर में CHO"दीक्षा बिरला नावथा, CHO" मयूरी मोहले सोनूद, ANM वीना महाजन, आशा सुपरवाइजर छाया प्रकाश, कविता विलास, डॉली माखन,भारती आकाश,मंजू मुकेश आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
Comments
Post a Comment