बुरहानपुर क्षत्रिय काछी माली युवा मंच के तत्वावधान में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हुआ सम्मान....
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर क्षत्रिय काछी माली युवा मंच के तत्वावधान में मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 5वीं 8वीं 10वीं 12वीं बोर्ड एवं सीबीएससी परीक्षाओं में टॉपर रहे 80 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

इस दौरान काछी माली समाज ट्रस्ट अध्यक्ष चंपालाल बाबूलाल महाजन, लालमन पीतांबर महाजन, सेवकराम गड़बड़ महाजन, दत्तू किशन महाजन, रघुनाथ पटेल, पांडुरंग जाधव, चंद्रशेखर काशीराम महाजन, कांतिलाल रतीलाल महाजन, श्री कृष्ण कौशिक सर , श्री युवराज श्यामलाल महाजन, श्री धर्मेंद्र जगन्नाथ महाजन, सुधीर महाजन, जमानदास महाजन , ललित महाजन आलमगंज, सूरज महाजन , उमाकांत श्री राम पंजराए , सहित बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल थे ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निलेश महाजन ने बताया कि कार्यक्रम का सफल संचालन कपिल महाजन, मुकेश महाजन, द्वारा किया गया अंत में आभार डॉ अनिल महाजन ।
Comments
Post a Comment