प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज बुरहानपुर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने भाजपा कार्यालय में गणपति बप्पा की विधिवत स्थापना कर पूजन-अर्चन एवं आरती की। इस अवसर पर उन्होंने संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विघ्नहर्ता श्री गणेश से आशीर्वाद प्राप्त किया।डॉ. माने ने कहा कि “विघ्नहर्ता श्री गणेश से हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे हमें जनसेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर होने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही संगठन की एकता और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देते रहें।" उन्होंने आगे कहा कि गणेश चतुर्थी केवल आस्था का पर्व नहीं है बल्कि यह समाज और संगठन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का भी अवसर है।
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश पूर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश स्थापना एवं पूजन कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, मंडल अध्यक्ष चिंटू राठौर, अक्षय मोरे , ईश्वर चौहान, रवि गावंडे, विजय राठौड़,अनिल वानखेडे, सुनील वाघ, विनोद सुगंधी, करण प्रजापति, पंकज सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने बप्पा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए और देश, समाज तथा संगठन की उन्नति के लिए प्रार्थना की।पूरे कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। गणपति बप्पा के जयघोष से भाजपा कार्यालय गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आरती में भाग लिया और प्रसाद वितरण किया गया।



Comments
Post a Comment