शिकारपुरा से शनवारा तक डिवाइडर और स्ट्रीट लाईट का किया लोकार्पण, हमारा लक्ष्य अंधेरे से प्रकाश की ओर-अर्चना चिटनिस.....

इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने जैसे ही स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण किया वैसे ही पूरा मार्ग दूधिया रोशनी से जगमग हो गया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि रात में आवागमन सुगम होगा। यह कार्य शहर की सुंदरता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इन लाइट्स से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि रात के समय सुरक्षा भी बढ़ेगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंधेरे से प्रकाश की ओर है।
इस अवसर पर नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, भजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्वत, पार्षद धनराज महाजन, संभाजीराव सगरे, भरत इंगले, नितेश दलाल एवं राजेश महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment