सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक मंजू दादू ने महामंडलेश्वर श्री जनार्दन हरि जी महाराज सहित संतजनों का लिया आशीर्वाद.......
नवनिर्मित चिकित्सा विभाग के लोकापर्ण समारोह में की सहभागिता
प्रदेश पत्रिका:- खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील और नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने फैजपुर ( महाराष्ट्र) में महामंडलेश्वर श्री जनार्दन हरि जी महाराज के अवतरण दिवस (जन्मदिवस) पर शुभकामनाएं देकर नवनिर्मित चिकित्सा विभाग के लोकापर्ण समारोह में सहभागिता की। इस अवसर पर जगद्गुरु सतपंथाचर्य श्री ज्ञानेश्वरेदेवाचार्य जी महाराज, तीर्थधाम प्रेरणापीठ अहमदाबाद (गुजरात),महामंडलेश्वर श्री जनार्दन हरि जी महाराज,परम् पूज्य श्री गोपाल चैतन्य जी महाराज सहित उपस्थित संतजनों का आशीर्वाद लिया सांसद ने कहा संतो का आशीर्वाद जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। नवनिर्मित चिकित्सा विभाग के आचार्य सचिन एवं श्रीमती संपदा पाटिल को बधाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे, जनप्रतिनिधिगण, गण्यमान्य नागरिकगण आदि मौजूद रहे।




Comments
Post a Comment