प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर स्थित अपने निवास पर सूर्यपुत्री मां ताप्ती नदी की मिट्टी से निर्मित भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की। इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बप्पया हम सब पर सुख-समृद्धि एवं आनंद की वर्षा करें, सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी के ‘‘स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण‘‘ के संकल्प और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के ‘‘हरित और समृद्ध मध्यप्रदेश‘‘ के विज़न को साकार करने की दिशा में यह छोटा कदम भी बड़ा परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने कहा कि जब हम सब, हर घर मिट्टी के गणेश जी विराजमान करेंगे, तब न केवल हमारे उत्सव पावन होंगे बल्कि धरती माता भी प्रसन्न होंगी और भारत आत्मनिर्भर व स्वच्छ बनेगा। आइए, इस बार हम सभी मिलकर संकल्प लें कि घट स्थापना के पावन अवसर पर हम केवल मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा ही स्थापित करेंगे।


Comments
Post a Comment