बुरहानपुर वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 16 सागौन की सिल्लियां (लकड़ी के टुकड़े) जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई ओसारनी के पास की गई।
![]() |
बुरहानपुर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 सागवान की सिलय जब तक की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। |
प्रदेश पत्रिका: सागौन की लकड़ी की तस्करी के खिलाफ़ बुरहानपुर वन विभाग की एक बड़ी कार्रवाई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 1:00 बजे अजय सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आम गांव की और ओसारनी के पास से एक वाहन में 16 नाग सागौन की चिड़िया ले जा रही है उन्होंने दलबल के साथ में तुरंत कार्रवाई कर वहांन को पकड़ा
बुरहानपुर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उनके कब्जे से 16 सागौन की सिल्लियां (लकड़ी के टुकड़े) जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई ओसारनी के पास की गई। आरोपी आमगांव की ओर से ओसारनी की तरफ एक वाहन में सिल्लियां लेकर जा रहे थे, जिसे वन विभाग की टीम ने दबिश देकर पकड़ा। वन विभाग ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
टीम ने मौके पर दबिश देकर 1.04 घन मीटर की 16 सागौन की सिल्लियां बरामद कीं, जिनकी अनुमानित कीमत 65 हजार रुपए है। जब्त किए गए क्रूजर वाहन का नंबर एमपी 47-GE-2919 है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उसारणी निवासी सज्जू येरसिंग और जसौंदी निवासी गुलाब सिंग पिता मुन्ना के रूप में हुई।
यह कार्रवाई डीएफओ राकेश कुमार डामोर और बुरहानपुर एसडीओ अजय सागर के निर्देश पर की गई। एसडीओ ने बताया कि इस अभियान में रेंजर लखनलाल वास्कले, डिप्टी रेंजर विजय चौरे, सुनिल जमरे, गुलजार सिंह सोलंकी, मोहन बर्डे, वनरक्षक नंदकिशोर सपकाल, रणछोड़ अवासिया और संतोष तायड़े सहित 10 से अधिक वनकर्मी शामिल रहे।
यह कार्रवाई अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Comments
Post a Comment