2.17 करोड़ से किया इंटरसेप्शन-डायवर्जन कार्य का भूमिपूजन, अब पांडारोल नाले का गंदा पानी सीधे ताप्ती नदी में नहीं मिलेगा-अर्चना चिटनिस......

विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रत्येक नगर में 1 नमो वन प्रस्तावित था हमने अपने बुरहानपुर में 5 अतिरिक्त नमो वन की प्लानिंग कर कुल 6 नमो वन बनाने हेतु कार्य योजना बनाई। शहर के मध्य से गुजरने वाला पांडारोल नाले में ग्राम चिंचाला, लालबाग, एमागिर्द और मोहम्मदपुरा का नालों का पानी एकत्र होकर छोटी रेणुका पुलिया से आगे बिना किसी उपचार के सीधे ताप्ती नदी में मिलता है। जिससे नदी का जल लगातार प्रदूषित होता रहा है। नगर निगम द्वारा अमृत-01 योजनांतर्गत लगभग आधे शहर में सीवरेज का काम किया गया है। जिसके अंतर्गत 2050 तक के लिए तैयार की गई योजना अनुसार 21 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बोहरड़ा में निर्मित किया गया है। वर्तमान में इस प्लांट में 13-14 एमएलडी सीवेज प्राप्त हो रहा है।
जिसका मानकों अनुसार ट्रीटमेंट एसटीपी द्वारा किया जा रहा है। प्लांट की वर्तमान में 7 एमएलडी की क्षमता का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ताप्ती शुद्धीकरण योजनांतर्गत छोटी रेणुका के पास बनाए गए संरचनाएं योजना निर्माण के बाद से ही अनुपयोगी पड़ी हुई है। अतः नगर निगम द्वारा इस संरचनाओें का उपयोग कर पांडारोल नाले के दूषित जल को अमृत योजनांतर्गत बनाए गए पंपिंग स्टेशन के माध्यम से एसटीपी तक पंप करने की 2 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत की योजना तैयार की गई है। जिसके कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है। लगभग 4 माह में इस योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद पांडारोल नाले से बहकर जाने वाले लगभग 4-5 एमएलडी गंदे पानी को ताप्ती नदी में सीधे मिलने से रोका जा सकेगा और इस गंदे पानी का ट्रीटमेंट अमृत योजना के अंतर्गत बनाए गए 21 एमएलडी के एसटीपी की अतिरिक्त क्षमता उपयोग किया ज सकेगा। इस पूरी योजना के क्रियान्वयन से ताप्ती नदी को पांडारोल नाले के गंदे पानी से होने वाले प्रदूषण से मुक्त किय जा सकेगा।
नमो पार्क का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा अंतर्गत बुरहानपुर के रेणुका झील स्थित ‘‘नमो पार्क‘‘ का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के तहत लगभग 200 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधा का रोपण किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि यह पार्क स्थानीय नागरिकों के लिए मनोरंजन का स्थल बनेगा। साथ ही यह स्वास्थ्य और व्यायाम का केंद्र भी होगा। पार्क में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। साथ ही संगीतमय फव्वारा भी बनाया जाएगा। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि रेणुका माता झील में गेबियन संरचना, झील के किनारों पर स्टोन पिचिंग कार्य, गार्डन एवं चारो ओर पार्थ-वे, गार्डन विकास, फव्वारे की स्थापना, सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त रेणुका झील में आने वाले मोहम्मदपुरा गांव के सीवरेज वॉटर से झील में मिलने वाली अशुद्धि को रोकने के लिए इंटर सेप्सन डायवर्जन स्ट्रक्चर का निर्माण कर सीकर लास के माध्यम से जल-मल की अशुद्धि को बायपास कर झील में मिलने से रोका जाएगा। झील में सालभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बोहरड़ा स्थित एसटीपी का ट्रीटेड वॉटर पंप करके झील तक लाने के लिए पाईप लाईन भी डाली जा रही है। लोगों को जल और प्रकृति से जोड़ने हेतु इस स्थान पर इंटरपीटिशियन सेंटर बनाने की भी योजना की जा सकती है। जिससे शहरवासियों को एक सुविधा मिल सकेंगी। इस पर लगभग 1 करोड़ 85 लाख रूपए व्यय किए जा रहे है।
शनवारा से जीजा माता चौराहा तक डिवाईडर के मध्य किया पौधारोपण
शनवारा से जीजा माता चौराहा तक ईच्छापुर-इंदौर हाईवे के मध्य स्थित डिवाईरों के बीच में 62 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि 2 करोड़ की लागत से शनवारा से जीजा माता चौराहा तक मार्ग के मध्य से सेंट्रल लाईटिंग एवं डिवाईडर का निर्माण किया गया है। पूरा मार्ग दूधिया रोशनी से रोशन हो रहा है। इसको और अधिक सुंदर बनाने हेतु डिवाईडरों पर पौधा का रोपण किया जा रहा है। इससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर मोरे, बलराज नावानी, चिंतामन महाजन, कैलाश पारीख, अरूण पाटिल, संभाजीराव सगरे, धनराज महाजन, आशीष शुक्ला, श्रीमती स्वाती हेमेन्द्र महाजन, एजाज अशरफी, रितेश सरोदे, श्रीमती सरला अशोक महाजन, अनिल विस्पुते, अकिल औलिया, ईस्माईल अंसारी, राजेश महाजन, अजय उदासीन, नितेश दलाल, सुमित बोरले, दुर्गेश शर्मा, श्रीमती करूणा भट्ट, आदित्य प्रजापति, ईश्वर चौहान, नरेश हासानंदानी, डॉ.मनोज अग्रवाल एवं प्रसाद उमाले सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment