बुरहानपुर के शिवाजी नगर में घर-घर बनाया महालक्ष्मी उत्सव -हल्दी कुमकुम लगाई महिलाओं ने एक दूसरे को......
प्रदेश पत्रिका:- जिला बुरहानपुर लालबाग क्षेत्र शिवाजी नगर में श्री गणेश चतुर्थी स्थापना के तीसरे दिन से घर-घर महालक्ष्मी उत्सव की प्रथम चलते आ रही जिसमें महिलाएं पूजा अर्चना कर मन्नत भी मांगती है जिसकी मन्नत पूर्ण होती है वह दूसरे वर्ष साड़ी चूड़ी चूड़ी चढ़कर मन्नत पूरी करती है ।
महालक्ष्मी उत्सव बधाई हरसू उल्लास के साथ परिवार में अलग-अलग प्रकार के पकवान भोग लगाकर माता को चढ़ते हैं दूसरे दिन अपने इच्छा अनुसार प्रसाद वितरण भी करते हैं गणपति अलग-अलग प्रकार के विट्ठल जय मल्हार कृष्ण के रोल में श्री गणेश की मूर्तियां दिखाई दी एक बार आपको उसे बता दिए कि यह महालक्ष्मी पाव जो भी महिला भक्ति भाव श्रद्धा से जो कुछ भी मन्नत मांगती है वह मन्नत पूर्ण होती है प्रसाद ग्रहण करने अलग-अलग वार्डो से महिलाएं एक दूसरे घर पहुंचती है महालक्ष्मी का समापन आरती भोग अर्पित कर समापन होता है।
Comments
Post a Comment