बुरहानपुर प्रेस क्लब ने आयोजित किया सम्मान समारोह, कहा – महत्वपूर्ण पद दिया जाए पत्रकारों....
प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर रेडक्रॉस सोसाइटी चुनाव में बुरहानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष द्वय मुकेश पूर्वे और अजय उदासीन के संचालक पद पर निर्वाचित होने के बाद शुक्रवार को शहर का माहौल पत्रकारिता के रंग में रंग गया। कलेक्ट्रेट कैंटीन में दोपहर 2:30 बजे आयोजित सम्मान समारोह में जिलेभर के पत्रकार, संपादक और पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी एकजुट होकर इन वरिष्ठ पत्रकारों का अभिनंदन करने पहुँचे। सम्मान समारोह में हर तरफ उत्साह और गर्व का माहौल नजर आया।
पत्रकारों ने अपने बीच से चुनकर निकले वरिष्ठ पत्रकारों की जीत को बुरहानपुर की पत्रकारिता की उपलब्धि बताया और प्रशासन से मांग की की जब रेड क्रॉस समिति की समिति बने तब दोनों साथियों को पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करते हुए महत्वपूर्ण पद दिया जाए। वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान में बार-बार तालियाँ गूँजती रहीं और पूरे कार्यक्रम ने एक पारिवारिक और गौरवशाली रूप ले लिया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष दुर्गेश (बंटी) शर्मा बोले रेडक्रॉस सोसाइटी चुनाव में हमारे वरिष्ठ पत्रकारों का संचालक निर्वाचित होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। यह जीत केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि पत्रकारिता जगत की सामूहिक जीत है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब हमेशा अपने सदस्यों और पत्रकारिता हितों के लिए एकजुट खड़ा है और ऐसे सम्मान कार्यक्रम आपसी भाईचारे को और मजबूत करते हैं।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार और जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दुनगे, उदय वर्मा, त्रिलोकचंद जैन, बुरहानपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष बंटी नागौरी, अजहर उल हक ने भी अपने विचार सांझा किये। रेड क्रॉस के निर्वाचित संचालक दवाई मुकेश पूर्व एवं अजय उदासीन सभी पत्रकार साथियों को विश्वास दिलाया कि वे हमेशा शहर एवं पत्रकार हित में कंधे से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे आभार मौसिम तडवी ने माना। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत बुरहानपुर प्रेस क्लब के सचिव निलेश जूनागढे ने किया इस मौके पर सशक्त पत्रकार समिति के जिला अध्यक्ष विनोद लौंडे भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी पत्रकार, एवम पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि और संपादक मौजूद रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ और युवा पत्रकारों का संगम देखने को मिला, जिसने यह संदेश दिया कि बुरहानपुर की पत्रकारिता नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रही है।



Comments
Post a Comment