भावन्तर_योजना शासन के निर्देशानुसार 24 अक्टूबर से जिले की रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में भावान्तर योजना अंतर्गत सोयाबीन उपज की विक्रय का शुभारंभ हुआ।
भावान्तर योजना (Soybean Sale under Bhavantar Yojana):
शुभारंभ: 24 अक्टूबर को बुरहानपुर जिले की रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में।
उपस्थिति: बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर (नोडल अधिकारी) श्री वीरसिंह चौहान सहित अधिकारीगण।
स्वागत: शुभारंभ दिवस पर कृषकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
विक्रय विवरण: 21 कृषकों द्वारा 536 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया गया।
उच्चतम भाव: सोयाबीन का उच्चतम भाव 4175/- रुपये रहा।
केला नीलामी (Banana Auction):
शुक्रवार को विक्रय: इस सीज़न की सर्वाधिक 70 केला वाहनों का विक्रय हुआ।
उच्चतम भाव: 971/- रुपये रहा।
विशेषता: केला नीलामी की प्रक्रिया देश में केवल बुरहानपुर मंडी में बोर्ड पर विक्रय की जाती है।
पारदर्शिता: विक्रय की सारी प्रक्रिया बोर्ड के साथ-साथ सीधे प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) के माध्यम से भी देखी जा सकती है।
उपस्थिति: अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य मौजूद रहे।
भावन्तर_योजना
शासन के निर्देशानुसार 24 अक्टूबर से जिले की रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में भावान्तर योजना अंतर्गत सोयाबीन उपज की विक्रय का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर एवं भावान्तर भुगतान योजना के नोडल अधिकारी श्री वीरसिंह चौहान सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे। शुभारंभ दिवस पर कृषकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। भावान्तर योजना के तहत 21 कृषकों द्वारा 536 क्विंटल सोयाबीन विक्रय किया गया। जिसमें सोयाबीन का उच्चतम भाव 4175/- रूपये रहा।
केला निलामी
कृषि उपज मंडी सचिव ने जानकारी दी कि, शुक्रवार को केला निलामी का कार्य सुचारू रहा। जिसमंे बोर्ड इस सीजन की सर्वाधिक 70 केला वाहनों विक्रय हुआ जिसका उच्चतम भाव 971/- रूपये रहा। केला निलामी की प्रक्रिया जो कि, देश में केवल बुरहानपुर मंडी में बोर्ड पर विक्रय किया जाता है। विक्रय की सारी प्रक्रिया बोर्ड के साथ-साथ सीधे प्रसारण के माध्यम से भी देखी जा सकती है। नीलामी के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य मौजूद रहे।



Comments
Post a Comment