☑️ कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में ही आवेदकों को कॉल लगवाकर चर्चा करते हुये, शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। तत्पश्चात् अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
☑️ उन्होंने निर्देशित किया कि, सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। इस बात पर विशेष जोर दिया जाये कि कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेन्ट न रहे। समय सीमा के भीतर एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागों को ग्रेडिंग सुधार के निर्देश भी दिये।
☑️ संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुये लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश दिये, उन्होंने संबंधित विभागों से रोड संधारण एवं सुधार करने की बात भी कही। बैठक में समाधान विषयों, सीएम मॉनिट सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की गयी।
📝 मुख्य बिंदु:
समीक्षा का विषय: सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण (मामले)।
समीक्षा का तरीका: बैठक में ही आवेदकों (शिकायतकर्ताओं) को कॉल लगवाकर उनसे सीधे बात की।
उद्देश्य: शिकायत की वस्तुस्थिति (वास्तविक स्थिति) की जानकारी लेना।
परिणाम: जानकारी लेने के बाद, उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
मुख्य समारोह ऑडिटोरियम में रहेगा आयोजित
☑️ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह 1 नवम्बर से 3 नवम्बर, 2025 तक उत्साहपूर्वक मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के परिपालन में जिला स्तर पर स्थापना दिवस का मुख्य समारोह प्रातः 10 बजे से परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम, बुरहानपुर में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान को कार्य-दायित्व सौंपे है। कार्यक्रम में विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी जायेगी वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित रहेंगे। 1 नवम्बर को शासकीय कार्यालयों में रात्रि में प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है।



Comments
Post a Comment