जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत समयबद्ध और सटीक रूप से कार्य संपादित किए जा रहे हैं। नेपानगर एसडीएम श्री वाखला ने बताया कि, एसआईआर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग एवं सुव्यवस्थित योजना के साथ कार्य संचालित हैं। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, शुक्रवार शाम 4 बजे की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 42.55 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका हैं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत समयबद्ध और सटीक रूप से कार्य संपादित किए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है।
जिले की दोनों विधानसभाओं में युद्धस्तर पर योजनाबद्ध तरीके से डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
एसडीएम बुरहानपुर श्री गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, विधानसभा अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय के ई-दक्ष केन्द्र में 3 शिफ्टों में करीबन 150 अधिकारी-कर्मचारी डिजिटाइजेशन कार्य में संलग्न हैं यह कार्य 24x7 संचालित हैं।
इसी कड़ी में नगर निगम बुरहानपुर में भी तेजी से कार्य जारी है। प्रदेश के नगर निगमों की श्रृंखला में बुरहानपुर नगर निगम सेकेण्ड पॉजिशन पर हैं। पारदर्शिता एवं सक्रियता के साथ जिले में एसआईआर कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है।
नेपानगर एसडीएम श्री वाखला ने बताया कि, एसआईआर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग एवं सुव्यवस्थित योजना के साथ कार्य संचालित हैं।
डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, शुक्रवार शाम 4 बजे की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 42.55 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका हैं वहीं आगे का कार्य निरंतर जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह नियमित बैठके लेकर एवं गूगल मीट के माध्यम से एसआईआर कार्यों की दैनिक प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहे है।


Comments
Post a Comment