बुरहानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली,निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि, एसआईआर कार्य को प्राथमिकता एवं लक्ष्य अनुरूप समय पर पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी, बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ के लिये लक्ष्य निर्धारित किये एवं लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित भी किया।
मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी का ‘‘ग्रोथ रेट’’ बढ़ना चाहिए।
बैठक में निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि, एसआईआर कार्य को प्राथमिकता एवं लक्ष्य अनुरूप समय पर पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी, बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ के लिये लक्ष्य निर्धारित किये एवं लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित भी किया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि, एसआईआर कार्य को संपादित करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क करें एवं उन्हें तत्काल अवगत करायें। उन्होंने कहा कि, एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतनें पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने तथा दैनिक समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।



Comments
Post a Comment