जेल में स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया
स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा द्वारा गुरूवार को स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जेल अधीक्षक श्री यशवंत कुमार मांझी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के निदेशक श्री पंकज कुमार कनौजिया ने बताया कि शिविर में बंदियों को कृषि उद्यमी, डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम की खेती, प्राकृतिक खेती, जैविक खाद बनाना, बांस के प्रोडक्ट बनाना, मोबाइल रिपेयरिंग, वेल्डिंग फेब्रिकेशन, मोटरसाइकिल मैकेनिक, प्लंबर एवं सेनेटरी वर्क, मोटर रिवाइंडिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक श्री कनौजिया, फैकल्टी श्री रविंद्र बिरला एवं जेल स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment