बुरहानपुर एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त समन्वय से ग्राम जैनाबाद में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
बुरहानपुर एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त समन्वय से ग्राम जैनाबाद में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
बुरहानपुर किसानों की आय बढ़ाने और पशुधन स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र, बुरहानपुर एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त समन्वय से ग्राम जैनाबाद में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशु चिकित्सकों द्वारा भैंस, गाय, बकरी और मुर्गी सहित अन्य पशुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक दवाएं और कृमिनाशक उपचार प्रदान किया गया।
शिविर में पशुपालकों की पशु आहार, पोषण, टीकाकरण और उन्नत नस्लों से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान हुआ। पशु चिकित्सा शिविर में 881 पशुओं की जांच की गई। पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी पशु स्वास्थ्य शिविर खकनार ब्लॉक के ग्राम सिरपुर में आयोजित किया जाएगा। शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों एवं पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने महती भूमिका निभायी।



Comments
Post a Comment