जिला स्तरीय "29वाँ युवा उत्सव-2026" के सफल आयोजन की जानकारी देती है, जो इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय ‘‘29वाँ युवा उत्सव-2026’’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये मॉडल प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रहा। अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये सराहना की गयी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें अपने जीवन में अनुशासन एवं समय-प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए एवं अपने कौशल को बढ़ाते हुए प्रतिभाओं में निखार लाना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक कार्य को पूरे आत्मविश्वास के साथ करने की बात भी कही।
विदित है कि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार युवा उत्सव में 7 विधाओं में विभिन्न गतिविधियां आयोजित रही। जिसमें समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, विज्ञान मेला प्रदर्शनी, कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण, पेटिंग इत्यादि थीम पर प्रतियोगिताएँ आयोजित रही। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह आयोजन विद्यार्थियों के उत्साह और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक सफल मंच रहा।





Comments
Post a Comment