आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संभाग स्तरीय उड़नदस्ता एवं स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल द्वारा बुरहानपुर जिले में विभिन्न खाद्य निर्माताओं पर कार्यवाही की गई।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संभाग स्तरीय उड़नदस्ता एवं स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल द्वारा बुरहानपुर जिले में विभिन्न खाद्य निर्माताओं पर कार्यवाही की गई।
1. फर्म प्रोमिस टी कंपनी, इंद्रा कॉलोनी, बुरहानपुर से सुनील जगनानी की उपस्थिति में प्रॉमिस हनी गोल्ड टी एवं अन्य ब्रांड की चाय पत्ती के कुल 8 नमूने जांच हेतु लिए गए। मौके पर विभिन्न ब्रांड की चाय पत्ती की कुल मात्रा 18,042 किलोग्राम जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 21,02,178 रूपये है।
2. फर्म परीयालदास एंटरप्राइजेज, सिंधीबस्ती बुरहानपुर से प्रोप्राइटर विजय जगनानी की उपस्थिति में करोड़पति चाय पैक एवं असम चाय पैक के नमूने जांच हेतु लिए गए। मौके पर पैकिंग उपरांत विक्रय हेतु संग्रहित असम चाय पत्ती की कुल मात्रा 320 किलोग्राम जप्त किया, जिसकी कीमत 57,600 रूपये एवं करोड़पति चाय पैक कुल मात्रा 50 किलो ग्राम, जिसकी कीमत 14,000 रूपये जप्त किया गया। मौके पर वैद्य खाद्य लाइसेंस नहीं पाए जाने से परिसर से कारोबार संचालन बंद करवाया गया।
संभाग दल एवं स्थानीय विभाग द्वारा कुल 10 नमूने को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान दल प्रभारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी हीरालाल आवासिया, कमलेश डावर, राहुल सिंह अलावा, सुभाष खेड़कर, धर्मेंद्र कुमार सोनी शामिल रहे।



Comments
Post a Comment