बुरहानपुर शुक्रवार को भोपाल में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के नेतृत्व में बुरहानपुर जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिले के किसान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर बुरहानपुर जिले की 2728.78 करोड़ रूपए की लागत की बहुप्रतीक्षित नावथा, झिरमिटी सिंचाई परियोजनाओें सहित अन्य 14 बैराज, पिकअप वियर, एवं तालाब योजनाओं की मांग रखी।
मध्य प्रदेश बुरहानपुर अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में किसानों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, 2728.74 करोड़ रूपए की प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं सहित बैराज-पिकअप वियर-तालाब योजनाओं की रखी मांग
बुरहानपुर शुक्रवार को भोपाल में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के नेतृत्व में बुरहानपुर जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिले के किसान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर बुरहानपुर जिले की 2728.78 करोड़ रूपए की लागत की बहुप्रतीक्षित नावथा, झिरमिटी सिंचाई परियोजनाओें सहित अन्य 14 बैराज, पिकअप वियर, एवं तालाब योजनाओं की मांग रखी। इन 16 परियाजनाओं की लगभग 59,690 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो सकेंगी। श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को आगामी 4 जनवरी 2026 को ....
बुरहानपुर आगमन हेतु आमंत्रित भी किया।
श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए झिरमिटी, नावथा एवं अम्बा मध्यम सिंचाई परियोजनाओं की शीघ्र स्वीकृति अत्यंत आवश्यक है। इन दो परियोजनाओं की कुल लागत 2598 करोड़ रुपए है, जिनसे जिले की कुल 51,800 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। उन्होंने बताया कि झिरमिटी मध्यम सिंचाई परियोजना से 922.01 करोड़ रुपए की लागत से 17,700 हेक्टेयर तथा नावथा मध्यम सिंचाई परियोजना से 1676.07 करोड़ रुपए की लागत से 34,100 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।
130.74 करोड़ रुपए लागत की 14 बैराज, पिकअप वियर एवं तालाब योजनाओं की रखी मांग
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जिले के विभिन्न नदी-नालों पर प्रस्तावित 14 बैराज, पिकअप वियर एवं स्टोरेज तालाब योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह भी किया। इन योजनाओं से जल संरक्षण, भूजल पुनर्भरण एवं सिंचाई विस्तार को मजबूती मिलेगी। श्रीमती चिटनिस प्रस्तावित योजनाएँ:- जाफरपुरा-जसौंदी नदी पर पिकअप वियर लागत-1480.50 लाख रूपए सिंचाई 423 हेक्टेयर, पांधार बैराज कम कॉजवे लागत- 1480.50 लाख रुपए सिंचाई 341 हेक्टेयर, हसीनाबाद बैराज लागत-672.00 लाख रुपए सिंचाई 984 हेक्टेयर, फुल बावड़ी तालाब (ग्राम अम्बा) लागत-5552.00 लाख रुपए सिंचाई-1860 हेक्टेयर, कालंका बैराज लागत-315.00 लाख रुपए सिंचाई-185 हेक्टेयर, कालमाटी बैराज लागत-940.00 लाख रुपए सिंचाई-540 हेक्टेयर, ग्राम अम्बा बैराज लागत-436.06 लाख रुपए सिंचाई-252 हेक्टेयर, गड़ी अम्बा बैराज लागत-372.33 लाख रुपए सिंचाई-216 हेक्टेयर, हरदा बैराज लागत-474.32 लाख रुपए सिंचाई-273 हेक्टेयर, बोरी स्टोरेज तालाब लागत-590.40 लाख रुपए सिंचाई-197 हेक्टेयर, चिखलिया स्टोरेज तालाब लागत-895.00 लाख रुपए सिंचाई-300 हेक्टेयर, रोहिणी स्टोरेज तालाब लागत-628.42 लाख रुपए सिंचाई-216 हेक्टेयर, मोहना बैराज-1 लागत-942.21 लाख रुपए सिंचाई-654 हेक्टेयर तथा मोहना बैराज-2 लागत- 781.61 लाख रुपए सिंचाई-450 हेक्टेयर की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। इन सभी बैराज, पिकअप वियर एवं स्टोरेज तालाब योजनाओं पर कुल अनुमानित लागत लगभग 130.74 करोड़ रुपए है, जिनसे बुरहानपुर जिले की कुल लगभग 7,890 हेक्टेयर कृषि भूमि को अतिरिक्त सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री को 4 जनवरी को बुरहानपुर आगमन हेतु किया आमंत्रित
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि विगत दो वर्षों में बुरहानपुर जिले में विकास कार्यों ने नई गति पकड़ी है। आगामी समय में करोड़ों रुपये के भूमि पूजन एवं लोकार्पण प्रस्तावित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 4 जनवरी 2026 को बुरहानपुर के शासकीय भ्रमण हेतु सादर आमंत्रित करते हुए विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण का आग्रह किया, जिससे जिले के समग्र विकास को नई दिशा मिल सके।
प्रधानमंत्री फसल बीमा पर ऐतिहासिक निर्णय का जताया आभार
प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा में मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अनिवार्य “वेदर इंर्फोमेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम” की स्थापना को स्वीकृति प्रदान किए जाने पर किसानों ने श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इस निर्णय से विशेषकर बुरहानपुर जिले के केला किसानों को मौसम आधारित वास्तविक क्षति के अनुसार पारदर्शी एवं समयबद्ध बीमा लाभ प्राप्त होगा।



Comments
Post a Comment