आज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" के तहत ग्राम पंचायतों (झिरमिटी के जगन फ़ाल्या और ताजनापुर के नवल फ़ाल्या) में स्वीकृत विद्युतीकरण कार्यों का भूमि पूजन/लोकार्पण किया गया है।
अभियान का नाम: इसे पहले PM जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (PM-JUGA) के नाम से जाना जाता था और इसका नाम बदलकर 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' रखा गया है।
उद्देश्य: इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों का समग्र विकास करना है, जिसमें बिजली, पक्का घर, पानी, सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे 25 महत्वपूर्ण हस्तक्षेप शामिल हैं।
व्यापकता: यह योजना केंद्र सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर (63,000 से अधिक अनुसूचित जनजाति बहुल गाँवों में) लागू की गई है ताकि जनजातीय समुदायों को बुनियादी सेवाओं का सीधा लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस अभियान के शुभारंभ और क्रियान्वयन पर जोर दिया है।
विधानसभा क्षेत्र के जगन फ़ाल्या (ग्राम पंचायत झिरमिटी) और नवल फ़ाल्या (ग्राम पंचायत ताजनापुर) में विद्युतीकरण कार्य के भूमि पूजन/लोकार्पण का उल्लेख किया है, वह इस "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" की प्रगति को दर्शाता है।
देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत योजना को व्यापक स्तर पर (सभी आदिवासी गांवों के लिए) लागू की गई है। इसमें बिजली के अलावा पक्का घर, पानी, सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे 25 अन्य हस्तक्षेप भी शामिल हैं।




Comments
Post a Comment