बुरहानपुर मे कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जागरूकता रथ को झंडी देखाकर रवाना किया गया। यह रथ परियोजनावार वार्ड एवं ग्रामों में भ्रमण करते हुए नागरिको को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूक करेंगा।
मध्य प्रदेश बुरहानपुर बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता रथ हुए रवाना
बुरहानपुर मे कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जागरूकता रथ को झंडी देखाकर रवाना किया गया। यह रथ परियोजनावार वार्ड एवं ग्रामों में भ्रमण करते हुए नागरिको को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूक करेंगा।
अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।
यह जागरूकता रथ बाल विवाह रोकथाम, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह करने पर दण्ड एवं विवाह को शून्य घोषित किये जाने, मानसिक स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण, वन स्टॉप सेन्टर (सखी) की जानकारी, हेल्प लाइन नंबर, पीएमएमवीवाय योजना की प्रक्रिया व लाभ आदि का प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके अतिरिक्त चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर-1098 व पुलिस हेल्प लाईन नंबर-112 का भी प्रचार-प्रसार करेंगा है।
जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत निरंतर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में चापोरा, शाहपुर में भी रैली का आयोजन कर ग्रामवासियों को बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।


Comments
Post a Comment