बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सचिव, सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक एवं कर संग्रहण अभियान के अंतर्गत नियुक्त नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा ग्राम प्रभारी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बुधवार को जिला पंचायत बुरहानपुर के सभाकक्ष में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सचिव, सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक एवं कर संग्रहण अभियान के अंतर्गत नियुक्त नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा ग्राम प्रभारी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, अन्य जनप्रतिनिधिगण, सीईओ जिला पंचायत श्री सृजन वर्मा, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुईं। बैठक में कर संग्रहण अभियान प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई तथा अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर विधायक श्रीमति चिटनिस ने कहा कि ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए कर संग्रहण को प्राथमिकता दी जाए। कर संग्रहण से प्राप्त राशि के माध्यम से पंचायतों में स्वच्छता, सड़क, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सकता है। सीईओ श्री वर्मा ने कहा कि पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे है। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत अमले की सक्रिय भागीदारी से कर संग्रहण अभियान को गति दी जा सकती है।



Comments
Post a Comment