बुरहानपुर जिले के नेपानगर में डवाली कला पंचायत के खेल मैदान खर्च की जानकारी छुट्टियों की आड़ में छिपाई
डवाली कला पंचायत के खेल मैदान खर्च की जानकारी छुट्टियों की आड़ में छिपाई
कार्यालय ग्राम पंचायत-डवाली कला.
शुक्रवार को शुल्क पत्र, शनिवार को सचिव जनपद में नही और रविवार अवकाश-आरटीआई की समयावधि टालने का सुनियोजित प्रयास उजागर
नेपानगर। खकनार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डवाली कला में वर्ष 2016-2017 में हायर सेकंडरी स्कूल के सामने बने खेल मैदान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर पंचायत के कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूचना के अधिकार के तहत आवेदक दीपक अहिर (संवाददाता इंदौर समाचार) द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को स्वयं उपस्थित होकर लोक सूचना अधिकारी एवं सचिव जितेंद्र तायडे (नेपानगर) से पूरे कार्य एवं व्यय से जुड़ी जानकारी मांगी गई थी। ऋञ्जद्ध अधिनियम के अनुसार 30 दिनों की समयावधि में सूचना उपलब्ध कराना अनिवार्य है, लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीतर सचिव द्वारा कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे जिला प्रशासन और सूचना आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।
अचानक रूपये 160 का शुल्क पत्र, फिर तिथियों का खेल शुरू लगातार टालमटोल के बीच सचिव द्वारा 14 नवंबर 2025, शुक्रवार को 160 रुपये शुल्क जमा करने का पत्र भेजा गया।
अगले ही दिन शनिवार को राशि जमा कर सूचना प्राप्त करने को कहा गया।शुल्क पत्र में प्रति पेज 4/- रुपये अनुसार 40 पेज का शुल्क 160/- रुपये हस्ताक्षर और सील के साथ भेजा हैं पत्र मिलते ही मैने सचिव जीतेन्द्र तायडे को तुरंत फोन किया और पूछा की आपके द्वारा शुल्क मांग आरटीआई अधिनियम के विरुद्ध हैं जबकि अधिनियम नियमानुसार निर्धारित शुल्क प्रमाणित प्रति पेज (3/4) 2/- रुपये हैं उसके बाद भी शुल्क जमा करने ग्राम पंचायत कार्यालय
डवाली कला में 160/-रुपये शुल्क जमा करने शनिवार को पहुंचा तो जनपद पंचायत खकनार में होना बताया, और अगले दिन रविवार को छुट्टी व तीस दिनों की समयावधि पूर्ण हो चुकी थी।
छुट्टी और अनुपस्थिति की आड़ में सूचना रोकने का आरोप सचिव जितेन्द्र तायडे जानबूझकर सूचना उपलब्ध कराने में देरी कर रहे है, छुट्टी, जनपद कार्यालय में उपस्थिति और सप्ताहांत का बहाना बनाकर प्रक्रिया को लटकाया जा रहा है।
इससे स्पष्ट होता है कि पंचायत द्वारा खेल मैदान निर्माण से संबंधित व्यय, कार्य और अभिलेखों में गड़बड़ी छिपाई जा रही है। सूचना छिपाना ऋञ्जद्ध अधिनियम का सीधा उल्लंघन लड्डू अधिनियम 2005 के अनुसार समय पर सूचना न देना, जानबूझकर देरी करना, गलत बहाने बनाना, लोक सूचना अधिकारी जितेन्द्र तायडे पर दंडात्मक कार्यवाही के दायरे में आता है। ग्राम पंचायत के खेल मैदान निर्माण पर बढ़े सवाल खड़े हो चुके जो ऋलडु में सूचना रोकने की कोशिश इस निर्माण की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है। सचिव न तो सूचना दे रहे है, न अभिलेख दिखा रहा है। छुट्टियों, अनुपस्थिति और टालमटोल से ऋञ्जद्ध को समयावधि पार कराने की कोशिश चल रही है।
17 बिन्दुओं में क्या हैं पहले प्राथमिक बिंदु- ग्राम पंचायत डवाली कला द्वारा वर्ष 2016-2017 के मध्य शासकीय माध्यमिक शाला भवन के पास रुपये 3.53 लाख का खेल मैदान शासन की किस योजनान्तर्गत बनाया गया हैं। उस खेल मैदान का अक्षांश और देशांतर, फोटो की छायाप्रति सहित उपलब्ध कराये।
खेल मैदान की योजना और डिजाइन किस अधिकारी ने तैयार की है उसका विवरण। यह खेल मैदान छोटा हैं या बड़ा और कितने एकड़ भूमि पर बनाया हैं और खेल मैदान बनाने की प्राथमिकता व कितने चरणों में पूर्ण किया गया हैं।



Comments
Post a Comment