कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष जांच अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार की उपस्थिति में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार की उपस्थिति में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आमजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु व्यापक कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
बैठक में निर्देश दिये गये कि, स्कूलों, प्रमुख बाजार क्षेत्रों तथा अन्य महत्वपूर्ण चौराहों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाए जायेंगे। इसके साथ स्कूलों में ही सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष जांच अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, खनन क्षेत्रों में संलग्न डम्परों के पिछले हिस्से में मानक स्तर के रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए जायें।बैठक में ब्लैक स्पॉट, अतिक्रमण, झाड़ियों की कटाई, ब्रेकर, संकेतक बोर्ड इत्यादि अन्य बिन्दुओं पर भी आवश्कय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।



Comments
Post a Comment