बुरहानपुर जिले के ग्राम मोहद में स्थित आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र पावन माँ कालिंका माता मंदिर परिसर में विकास और जन-आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के मुख्य आतिथ्य में 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत भूमिपूजन तथा 8 लाख की लागत से निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण भव्य रूप से संपन्न हुआ
मध्य प्रदेश बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ग्राम मोहद में 33 लाख की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
बुरहानपुर जिले के ग्राम मोहद में स्थित आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र पावन माँ कालिंका माता मंदिर परिसर में विकास और जन-आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के मुख्य आतिथ्य में 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत भूमिपूजन तथा 8 लाख की लागत से निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर माँ कालिंका माता के दर्शन कर श्रीमती चिटनिस ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और निरंतर विकास की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि माँ कालिंका माता केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान हैं। सरकार का संकल्प है कि धार्मिक स्थलों के साथ-साथ गांवों में बुनियादी सुविधाओं का सशक्त विकास हो, ताकि श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों दोनों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक आयोजनों को एक सशक्त मंच मिलेगा, वहीं सड़क निर्माण से सुगम आवागमन, सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। यह कार्य धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा देंगे।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अधोसंरचना, सड़क निर्माण, धार्मिक स्थलों के विकास, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, आवास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जा रहा है। ग्राम मोहद सहित आसपास के क्षेत्रों में इन योजनाओं का निरंतर लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गांव, गरीब, किसान और युवा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मोहद जैसे गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के अंत में माँ कालिंका माता से प्रार्थना की गई कि उनके आशीर्वाद से ग्राम मोहद एवं समूचे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास निरंतर जारी है। ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती चिटनिस के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया गया।
ज्ञात रहे कि श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और हरित विकास को भी विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम मोहद सहित आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन एवं भावी पीढि़यों के लिए सुरक्षित भविष्य का संदेश दिया है। सभी को साथ लेकर क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण, हरित पट्टी विकास, पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े अनेक कार्य कराए गए हैं। इसी कड़ी में बंभाड़ा स्थित पावन शिव टेकरी को भी पर्यावरणीय संतुलन एवं धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है। शिव टेकरी क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने, प्राकृतिक स्वरूप को संरक्षित रखने, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मार्ग विकास एवं मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने जैसे कार्य निरंतर प्रगति पर हैं, जिससे यह स्थल आस्था के साथ-साथ हरित विकास का आदर्श केंद्र बन सके।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि विकास तभी सार्थक है, जब वह पर्यावरण संरक्षण के साथ हो। सड़क, भवन और अधोसंरचना के साथ-साथ हरियाली बढ़ाना भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने का आह्वान किया, ताकि क्षेत्र में स्वच्छ पर्यावरण, बेहतर जलवायु और स्वस्थ जीवन सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुलचंदसिंह बर्ने, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, मंडल अध्यक्ष श्री नितिन महाजन, जनपद सदस्य मनोहर महाजन, स्वर्णसिंह बर्ने, वैभव महाजन, गफ्फार मंसूरी, दिनकर महाजन, ईश्वर महाजन, धनराज महाजन, ईश्वर चौधरी, नामदेव महाजन, किरण पाटिल एवं शांतिलाल पाटिल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।




Comments
Post a Comment