नेपा लिमिटेड में भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि...125वें बलिदान दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया नमन।
प्रदेश पत्रिका:- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेपा लिमिटेड में सोमवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित केंद्रीय सम्मेलन कक्ष में हुआ, जहां उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।“भगवान बिरसा मुंडा केवल एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि वे आदिवासी चेतना, अस्मिता और सामाजिक संघर्ष के प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें अन्याय के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता है।”
जनसंपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने कहा,
“भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत से संघर्ष किया। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे योद्धा हैं, जिनकी जीवनी आज भी प्रेरणा देती है कि कैसे अपने स्वाभिमान और प्रकृति की रक्षा की जाती है।”
इस अवसर पर प्रबंधक वाणिज्य राजेंद्र जाधव, उप प्रबंधक वित्त एवं लेखा सीएन वर्मा, नेपा मिल श्रमिक संघ के अध्यक्ष प्रवीण सोनी, देवेंद्र कुमार पांडेय, आशुतोष मिश्रा, संजय पवार, आभा महतो, शिरीष येलवनकर, मिलिंद किरंगे, मुनेश्वर धीमन, पवन पवार, सुषमा गौर, आदित्य तिवारी, प्रतीक गणेचर, वर्षा पाटिल, अदिति मतलाने, पंकज गुर्जर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।



Comments
Post a Comment