प्रदेश पत्रिका :- वर्तमान मे जिला युवा कांग्रेस के चुनाव चल रहे है जिसके सबंध मे आज माननीय कमलनाथ जी एव नकुलनाथ जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस पाढुर्णा के प्रभारी श्री गंगाप्रसाद तिवारी के प्रमुख उपस्थित मे बैठक सम्पन्न हुई
इस बैठक मे युवा कांग्रेस के द्धारा अधिक अधिक सदस्य बना कर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को निर्वाचन करने मे सभी युवा कांग्रेस साथीयो की भुमिका सुनिश्चित की गई
प्रदेश महासचीव सोपान कोहले -55
जिला अध्यक्ष - प्रशांत धुर्वे -1
जिला सचीव - योगेश अबाडरे - 2
विधानसभा अध्यक्ष - राजा बोढे - 1
ब्लॉक अध्यक्ष - हर्षल पिंगळे- 2
इस सभी प्रत्याशी को अधीक अधिक मतदान कराने के लिए सभी को निर्देशित किया गया ।
बैठक मे प्रमुख रुप से उपस्थित श्री पुनाराम बावीस्टाले जी समनवयक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौंसर, श्री डॉ राजेन्द्र यमदे जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौंसर, श्री अशोक चौधरी जी, श्री युवराज जिचकार जी, श्री विलास जोगी जी कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौंसर एव वरीष्ठ कांग्रेस नेता गण, पदाधिकारी, एव युवा कांग्रेस समस्त साथी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment