बुरहानपुर नगर निगम में हंगामा दो पार्षद प्रतिनिधियों में विवाद बाद बवाल -- कमिश्नर चैंबर के कांच फोड़े....
प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर में दो पार्षद प्रतिनिधियों में विवाद बाद बवाल! निगम में भाजपा कांग्रेस नेता पहुंचे! सैकड़ों की संख्या में समर्थको का हंगामा! ASP-CSP-कमिश्नर ने समझौता कराया! विवाद बाद दोनों गले मिले ये! बुरहानपुर जिले में अजब गजब खेल चल रहा है आज ऐसा ही मामला बुरहानपुर नगर निगम में दो पार्षद आपसी आप में बवाल शासन के कीमती सामानों का नुकसान हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी की दोनों पार्षदों द्वारा खिड़कियां तोड़फोड़ की गई है तो क्या यह पार्षदों से भरपाई की जाएगी या पार्षदों पर कोई कार्रवाई होगी अगर यही घटना आम व्यक्ति करता तो उसे पुलिस पड़कर थाने ले जाती और केस दर्ज करके उसे जेल भेजा जा सकता था।
लेकिन यह घटना दोनों पार्षदों के द्वारा की गई तो क्या पार्षदों के ऊपर शासन के कीमती सामानों का हुआ नुकसान इसकी भरपाई कौन करेगा नगर निगम या पार्षद यह अगर यही आम आदमी अगर के साथ करता तो आप तक पुलिस पकड़ कर ले जाती लेकिन यह पार्षदों द्वारा नगर निगम में बड़ी घटना घटी जिसमें खिड़की तोड़फोड़ की गई दोनों पार्षदों द्वारा तो क्या पार्षदों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी या नेता नगरी के लोग ऐसे ही तोड़फोड़ करेंगे शासन के सामानों का उसका कोई जवाब नहीं और हिसाब नहीं देखी खास खबर।
Comments
Post a Comment